बीएचयू हिंसा : राज बब्बर और अजय राय समेत कई लोग पुलिस हिरासत में
बीएचयू की आंदोलनकारी छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज कैंडल मार्च में शामिल होने यहां आ रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व विधायक अजय समेत 25 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया;
वाराणसी। काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) की आंदोलनकारी छात्राओं पर पुलिस लाठीचार्ज के विरोध में आज ‘‘कैंडल मार्च” में शामिल होने यहां आ रहे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राज बब्बर, पूर्व विधायक अजय राय समेत 25 लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि पूर्व संसद श्री बब्बर को कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने से लगभग 20 किलोमीटर पहले ही वाराणसी के कैंट क्षेत्र में गिलट बाजर के पास उनके समर्थकों के साथ हिरासत में लिया है।
वह बीएचयू मुख्य द्वार पर आयोजित छात्राओं के कैंडल मार्च शामिल होने आ रहे थे। पुलिस ने उन्हें एहतियातन हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि कांग्रेस के पूर्व विधायक अजय राय एवं उनके कई समर्थकों को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है।
उन्होंने बताया कि बीएचयू में कल रात हिंसा के मामले में 20 छात्रों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।