अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए 'भोपाल आई'

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ती आबादी और चुनौतियों के बीच अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया सिस्टम 'भोपाल आई' काफी कारगर साबित हो रहा है।;

Update: 2020-07-04 11:46 GMT

भोपाल । मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बढ़ती आबादी और चुनौतियों के बीच अपराधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया सिस्टम 'भोपाल आई' काफी कारगर साबित हो रहा है।

भोपाल के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक उपेंद्र जैन ने आज यहां बताया कि पुलिस प्रशासन परंपरागत पुलिसिंग के अलावा अपराध और अपराधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से अत्याधुनिक प्रौद्योगिकी का भी उपयाेग कर रहा है। इसी क्रम में शहर में आपराधिक घटनाओं की रोकथाम तथा अपराधियों की धरपकड़ में सीसीटीवी कैमरे अत्‍याधिक सहायक सिद्ध हो रहे हैं। इनके माध्‍यम से अपराधी मय सबूत के गिरफ्त में आता है।

श्री जैन ने सभी नागिरकों से अनुरोध किया है कि वे सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस के सहयोगी बनें, ताकि अपराध मुक्‍त शहर की कल्‍पना साकार की जा सके। नागरिक अपने घर, प्रतिष्‍ठान और कार्यालय में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बाद 'भोपाल आई' एप पर रजिस्‍टर करें, ताकि पुलिस के पास कैमरों का डाटा रहे। जरूरत पड़ने पर इनकी मदद से अपराधी को मय सबूत गिरफ्तार किया जा स‍के। 'भोपाल आई' एप गूगल प्‍ले स्‍टोर अथवा भोपाल पुलिस की वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।

श्री जैन ने कहा कि यह सिस्टम हाल ही में शुरू किया गया है और इसके काफी सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। पुलिस अपने स्तर पर इसका और प्रचार प्रसार कर रहा है, ताकि प्रत्येक नागरिक की सहभागिता सुनिश्चित की जा सके। ऐसा करने से अपराध करने वालों में भय का वातावरण भी बनेगा।
 

Full View

Tags:    

Similar News