कांग्रेस की हालत औरंगजेब के घोड़ों जैसी : भाजपा

भोपाल ! भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने राजधानी में बुधवार को कांग्रेस के प्रदर्शन को फ्लाप बताते हुए;

Update: 2017-02-22 21:25 GMT

भोपाल !   भारतीय जनता पार्टी की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष नंद कुमार सिंह चौहान ने राजधानी में बुधवार को कांग्रेस के प्रदर्शन को फ्लाप बताते हुए कहा कि कांग्रेस की हालत औरंगजेब के उन घोड़ों जैसी हो गई है, जिन्हें पानी में भी शिवाजी नजर आते थे। चौहान ने एक बयान जारी कर कहा, "बीमार पड़ी कांग्रेस में जितने गुट हैं उतने भी लोग कांग्रेस के बड़े-बड़े नेताओं की उपस्थिति के बावजूद इकठ्ठा नहीं हो सके। इससे साफ है कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को बुरी तरह नकार दिया है।"

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के मंच पर ही गुटबाजी नजर आती रही, जब कई कार्यकर्ता नेताओं को लगभग धकियाते हुए नीचे उतार दिया गया। इतना ही नहीं जब बारी विधानसभा की ओर कूच करने की आई तो कांग्रेस बट गई, दिग्विजय सिंह और अरुण यादव एक रास्ते पर चल पड़े, तो ज्योतिरादित्य सिंधिया और कमलनाथ दूसरे रास्ते पर।

कांग्रेस के नेताओं द्वारा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर किए गए हमलों का जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस की हालत तो औरंगजेब के उन घोड़ों जैसी हो गई है जिन्हें पानी में भी शिवाजी दिखाई देते थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस को शिवराज फोबिया हो गया है और उन्हें समझ में नहीं आ रहा है कि वे करें तो क्या करें। वे जब भी शिवराज की लोकप्रिय सरकार के विरुद्घ बिगुल बजाने की सोचते हैं तो उनकी ही दुर्गती हो जाती है, जैसा इस बार हुआ।
 

Tags:    

Similar News