भोपाल : बाइक चोर दो बदमाश गिरफ्तार
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की टी टी नगर थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार;
By : एजेंसी
Update: 2019-07-21 13:46 GMT
भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल की टी टी नगर थाना पुलिस ने मोटर साइकिल चुराकर भाग रहे दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है।
टी टी नगर क्षेत्र के नगर पुलिस अधीक्षक उमेश तिवारी ने कहा कि कल देर शाम जहांगीराबाद से मोटर साइकिल चुरा कर भाग दो बदमाशों को बाणगंगा से गिरफ्तार किया गया। पकडे गए बदमाशों के नाम सचिन और विशाल हैं।
पुलिस ने कहा कि इन बदमाशों का पीछा किया गया, जिसमें एक को पकड लिया गया, लेकिन दूसरा बाणगंगा के नाले में कूद गया, जिसे स्थानीय लोगों ने पकडकर पुलिस के हवाले कर दिया।
इस दौरान नाले से पकडे गए बदमाश की लोगों ने पिटाई भी थी। पुलिस ने दोनों बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उनसे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की मोटर साइकिल भी बरामद की है।