एससी एसटी एक्ट लगाने की मांग को लेकर भीम आर्मी ने कोतवाली मे किया धरना प्रदर्शन
24 घंटे मे आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग;
जेवर। कोतवाली क्षेत्र के गांव कर्राेल मे एक सप्ताह पहले दलित परिवार की शादी मे डीजे लेट पहुचने की शिकायत करने पर दलित परिवार के साथ हुई मारपीट मामले मे कोई गिरफ्तारी न होने और एससीएसटी एक्ट धारा बढ़ाये जाने की मांग को लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने भीम आर्मी के साथ मिलकर सोमवार को कोतवाली में धरना प्रदर्शन किया। पुलिस ने नामजद चारों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है।
कर्राेल गांव के रहने वाले पवन जाटव व उसकी पत्नी बिजेंद्री के साथ 22 फ़रवरी को गांव के ही कुछ लोगों ने जाति सूचक शब्द कहते हुए बुरी तरह मारपीट की थी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर 4 नामजद आरोपितो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी।
सोमवार को पीड़ित परिवार के लोग ग्रामीणों व भीम आर्मी के कार्यकर्ताओ के साथ कोतवाली पहुंचे और आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी और मुक़दमे मे एससीएसटी एक्ट की धारा बढ़ाये जाने की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।
सूचना पर पहुचे एसीपी रूद्र प्रताप सिंह व कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार ने आरोपितों की शीघ्र गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। जिसके बाद धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ। भीम आर्मी के जिला उपाध्यक्ष बीके गौतम ने बताया कि पुलिस ने केवल मारपीट मे मामला दर्ज किया था और कोई गिरफ्तारी नहीं की जा रही थी जिसकी वजह से दलित समाज मे आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि गांव दस्तमपुर मे भी एक दलित परिवार के साथ दबंगों ने मारपीट की थी और उसमे भी अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।
ज्ञात हो कि गांव कर्राेल मे 22 फ़रवरी को नन्द किशोर जाटव के बेटे की बारात जा रही थी। घुड़चढ़ी शुरू होने के बाद डीजे पहुचने पंर दोनो पक्षो में कहासुनी शुरू हो गई तथा डीजे वाला डीजे को लेकर चला गया।
आरोप है कि उसके बाद डीजे का मालिक दो दर्जन करीब साथियो को लेकर हथियारों के साथ वहां पहुंचा और हंगामा करते हुए पवन व सतवीर के साथ मारपीट शुरू कर दी। उस समय ग्रामीणों ने उन्हें समझा बुझाकर वहां से भेज दिया।
आरोप है कि पीड़ित पवन 24 फरवरी को अपनी पत्नी बिजेंद्री को लेकर बाइक से गांव रामपुर एक डॉक्टर को दिखाने के लिये लेकर जा रहा था उसी दौरान रंजिश के चलते आरोपितो ने रास्ता रोककर लोहे की रॉड, तमंचे, चाकू आदि से हमला कर पीड़ित व उसकी पत्नी को घायल कर दिया।
कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर एससीएसटी एक्ट मे ही मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने नामजद चारों आरोपितों करतार सिंह, हेमंत ठाकुर, लाजपत ठाकुर व यश कुमार शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है।