सड़क के डामरीकरण का भूमिपूजन, लोगों में हर्ष
तिल्दा नेवरा की जीवन रेखा समझी जानेवाली सड़क का भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने किया;
तिल्दा नेवरा। तिल्दा नेवरा की जीवन रेखा समझी जानेवाली सड़क का भूमिपूजन नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने किया, उक्त सड़क का कार्य प्रारंभ होने से नगरवासियों में काफी हर्ष है।
ल्लेखनीय है कि अग्रसेन चौक से हेमू कालाणी चौक तक कि सड़क तिल्दा नेवरा के सबसे व्यस्ततम मार्गों में एक है, नगर के सभी प्रमुख व्यापारी संस्थान इसी सड़क पर हैं। उक्त सड़क का निर्माण कई वर्ष पूर्व हुआ था, पुरानी होने के कारण सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी और उसको बनाए जाने की मांग नगरवासी कई दिनों से कर रहे थे।
नगरपालिका अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने स्वयं रुचि दिखाते हुए तथा भविष्य को ध्यान में रखकर सड़क के दोनों ओर पहले नाली का निर्माण कराया। अब जब उक्त सड़क के दोनों ओर नाली का निर्माण लगभग हो चुका है तब सड़क का निर्माण कार्य प्रारंभ कराया जा रहा है। पहले उक्त सड़क की चौड़ाई मात्र सात मीटर थी, जिसे बाद में चौड़ाई बढ़ाते हुए शासन से ड्रेन टू ड्रेन सड़क निर्माण करने हेतु प्रस्ताव भेजा गया था। पालिका अध्यक्ष ने विभागीय मंत्री अमर अग्रवाल से मिल कर उक्त सड़क की चौड़ाई बढ़ाने का निवेदन किया था, अमर अग्रवाल ने तत्काल अधिकारियों को इस हेतु निर्देशित किया था। शासन से स्वीकृति पश्चात उक्त सड़क की चौड़ाई बढ़ने का मार्ग प्रशस्त हुआ। आज उक्त सड़क का भूमिपूजन होने से नगरवासियों में काफी हर्ष देखा गया, और बड़ी संख्या में लोग भूमि पूजन कार्यक्रम में पहुंचे।
उम्मीद की जा रही है कि आगामी नवरात्रि पर्व के पहले सड़क का निर्माण कार्य पूरा करा लिया जाएगा। उक्त सड़क के निर्माण से लोगों को न सिर्फ धूल से मुक्ति मिलेगी बल्कि आवागमन भी काफी सुगम होगा।
भूमि पूजन के कार्यक्रम को अनावश्यक खर्च ना करते हुए, बिना किसी तामझाम के बहोत ही सादे ढंग से सम्पन्न कराया गया जिसकी लोगो ने बहोत प्रशंसा की। आज के भूमि पूजन कार्यक्रम में किसान नेता राजू शर्मा, पालिका उपाध्यक्ष लक्ष्मीनारायण वर्मा, भाजपा नेतागण रमेश रिंकू अग्रवाल,दीपक शर्मा, पवन अग्रवाल, संतोष छाबड़िया, विकास कोटवानी, निखिल जैन, दिलीप वर्मा, पार्षदगण जगदीश यादव जी, दशरथ डहरिया, भीमसेन भोजवानी, राजकुमार गेंडरे,जितेंद्र ध्रूव, देवा दास टंडन, रवि सेन , सुनील सोनी, वंदना वर्मा, मनोहर गेहानी, सम्मानित नागरिक गण श्री देवेंद्र अग्रवाल, श्री प्रवीण अग्रवाल, श्री धनराज खत्री, श्री सूंदर पंजवानी, राजेश सेतपाल,दिनेश पंजवानी, मनीष शर्मा, घनश्याम मिर्झा, अमिश अग्रवाल एवं बड़ी संख्या में व्यापारी एवं नगरवासी एवं नगर पालिका के अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे।