भाईटीका का पवित्र त्योहार नेपाल में हर्षोल्लास से मनाया गया
नेपाल में आज देश के दूसरे सबसे पवित्र त्योहार ‘तिहार’ (भाईटीका) पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-21 11:41 GMT
काठमांडू। नेपाल में आज देश के दूसरे सबसे पवित्र त्योहार ‘तिहार’ (भाईटीका) पारंपरिक हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर बहनों ने भाइयों के सुख, समृद्धि और दीर्घायु की कामना करते हुए उन्हें टीका लगाया। भाईटीका का त्योहार विक्रम संवत कैलेंडर के अनुसार कार्तिक के महीने में शुक्ल पक्ष के दूसरे चंद्र दिन को मनाया जाता है।
इस वर्ष टीका लगाने का शुभ समय सुबह 11:51 बजे है। हालांकि, राष्ट्रीय कैलेंडर निर्धारण समिति के अध्यक्ष डॉ रामचंद्र गौतम के अनुसार इसे सूर्यास्त तक भी मनाया जा सकता है।