राजस्थान: कारों की भिड़ंत में 2 व्यक्तियों की मौत

 राजस्थान में भरतपुर के बहनेरा गांव के पास दो कारों की भिडंत में आज दो व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा पांच व्यक्ति घायल हो गये।;

Update: 2017-12-16 15:52 GMT

भरतपुर। राजस्थान में भरतपुर के बहनेरा गांव के पास दो कारों की भिड़ंत में आज दो व्यक्तियों की मौत हो गयी तथा पांच व्यक्ति घायल हो गये।

पुलिस के अनुसार राष्ट्रीय राजमार्ग पर ऊंचानंगला चौकी से पहले बहनेरा गांव के पास स्कार्पियों तथा इनोवा गाडी टकरा गयी जिससे चंद्रवीर (25) तथा रवीन्द्र (25) की मौत हो गयी।

ये दोनों स्कार्पियों में सवार थे। इनोवा में सवार पांच व्यक्तियों के गंभीर चोट आने से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बंगलादेश निवासी ये पर्यटक दिल्ली से आगरा होते हुए जयपुर जा रहे थे कि रास्ते में हादसा हो गया।

 

Tags:    

Similar News