भारतीय जनता पार्टी के विधायक धर्मपाल चौधरी का निधन

भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायक धर्मपाल चौधरी का निधन हो गया;

Update: 2018-04-19 10:46 GMT

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के विधायक धर्मपाल चौधरी का निधन हो गया ।

#Rajasthan: BJP MLA from Alwar's Mundawar, Dharmpal Choudhary passes away. pic.twitter.com/hFhM7c16Dq

— ANI (@ANI) April 19, 2018


 

धर्मपाल चौधरी कुछ समय से बीमार थे तथा आज तड़के गुड़गांव के एक अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। अलवर जिले के मुण्डावर से वर्ष 2003, 2008 तथा 2014 में वह विधायक बने तथा पिछले भाजपा शासन में ससंदीय सचिव रहे।

कृषि शिक्षा में वह काफी सक्रिय रहे। इनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव जाट बहरोड़ में किया जायेगा । विधानसभा अध्यक्ष कैलाश मेघवाल ,श्रम मंत्री डां जसवंत यादव ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया ।

Tags:    

Similar News