भाकियू अजगर ने शुरू किया अनिश्चितकालीन धरना

दनकौर क्षेत्र से सलारपुर अंडरपास पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अजगर ने अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया

Update: 2023-05-16 05:33 GMT

दनकौर। दनकौर क्षेत्र से सलारपुर अंडरपास पर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन अजगर ने अनिश्चित कालीन धरना शुरु कर दिया। धरने में कई गांव के सैकड़ों किसान पहुंचे जिन्होंने अपनी अपनी समस्याओं से अवगत कराया।

इस दौरान स्थिति को संभालने के लिए भारी पुलिस बल भी धरना स्थल पर तैनात रहा। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर का कहना है कि अतिरिक्त मुआवजा, आबादी निस्तारण और आवासीय भूखण्ड समेत किसानों की अन्य समस्याओं को लेकर विगत करीब नौ वर्षों से सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। उनका कहना है कि अब आर पार की लड़ाई होगी।

 

जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक धरना लगातार जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद एसडीएम सदर अंकित कुमार भी पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया।

किसानों की काफी देर तक एसडीएम सदर से तीखी नोंकझोंक भी हुई। किसानों ने एसडीएम से कहा कि विगत नौ वर्षों में किसानों की कितनी समस्याओं का समाधान हुआ है।

संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर किसानों ने एसडीएम को ज्ञापन नही सौंपा। राष्ट्रीय अध्यक्ष हरवीर नागर का कहना है कि किसानों की समस्याओं का समाधान ना होने तक धरना दिन रात लगातार चलेगा।

इस दौरान राष्ट्रीय प्रवक्ता नरेश चपरगढ़, जिला प्रवक्ता कृष्ण भाटी, आदि लोग उपस्थित रहे।

Full View

Tags:    

Similar News