भाकियू राजनैतिक की बैठक आयोजित
बुधवार को भाकियू राजनैतिक की बैठक गांव रुस्तमपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जीवन सिंह व संचालन कुलदीप शर्मा ने किया;
By : देशबन्धु
Update: 2023-05-18 05:43 GMT
रबूपुरा। बुधवार को भाकियू राजनैतिक की बैठक गांव रुस्तमपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जीवन सिंह व संचालन कुलदीप शर्मा ने किया। जिसमें भानु गुट के कई कार्यकर्ताओं ने भाकियू भानु छोड़कर भाकियू राजनैतिक की सदस्यता ग्रहण की।
इसके साथ ही संगठन विस्तार करते हुए ओमवीर सिंह, हरिद्वारी सिंह, सतीश मुखिया, जितेंद्र सिंह, लोकेश सिंह, उमेश सिंह, भगत सिंह, संजय सिंह, सुखपाल सिंह, सुरेंद्र सिंह आदि को संगठन में विभिन्न जिम्मेदारी सौंपी गई तथा इस मौके पर विनोद सोलंकी, सुनील सिंह, हरपाल सिंह, विजेंद्र सिंह, विवेक सोलंकी, ओम प्रकाश, यशपाल सिंह, मुकेश पंडित, अरुण भाटी, सुनील, सुमित, संजय, अनूप, संजय प्रधान, अनिल अवाना आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।