बुलंदशहर में भीड़ जुटाकर भजन कीर्तन, 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र में भजन कीर्तन कर भीड़ जुटाने पर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया;

Update: 2020-04-20 10:53 GMT

बुलंदशहर । उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर के छतारी क्षेत्र में भजन कीर्तन कर भीड़ जुटाने पर पुलिस ने 25 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि रविवार रात पुलिस को खबर मिली कि छतारी क्षेत्र के कमौना गांव में रतिराम सिंह के नेतृत्व में भजन कीर्तन का आयोजन चल रहा है जिसमें भीड़ निरंतर बढ़ती जा रही है ।

उन्होंने बताया कि सूचना पर पुलिस ने आनन फानन में वहां पहुंच कर भजन कीर्तन को रुकवाया तथा भीड़ को तितर-बितर कर सभी लोगों को अपने घरों में जाने की चेतावनी दी ।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने आयोजक रतिराम सिंह, उसकी पत्नी चिरोंजी देवी, बेटी रेखा, सोनपाल , कविता समेंत 25 लोगों विरुद्ध लॉकडाउन उल्लंघन की धारा 188 269 270 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। सभी नामजद मौके से फरार हो गए हैं। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।


Full View

Tags:    

Similar News