भागलपुर: 81 किलो गांजा बरामद
बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया थाना क्षेत्र के नंदीग्राम से पुलिस ने 81 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-28 13:07 GMT
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में नवगछिया थाना क्षेत्र के नंदीग्राम से पुलिस ने 81 किलोग्राम गांजा बरामद किया है।
पुलिस उपाधीक्षक मुकुल कुमार रंजन ने आज यहां बताया कि सूचना मिली थी कि गांजा तस्करी कर भागलपुर लाया जाने वाला है।
इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुये शुरू की गई तलाशी में नवगछिया-ढोलबज्जा सड़क पर एक टाटा सूूमो को रुकवाया गया।
रंजन ने बताया कि पुलिस को देखते ही उस पर सवार लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये। तलाशी लेने पर वाहन से 81 किलोग्राम गांजा बरामद की गई।बरामद गांजे की कीमत बाजार में करीब 13 लाख रुपये बताई जाती है।