भागलपुर: तालाब में डूबने से 2 की मौत
बिहार के भागलपुर जिले में सनोखर थाना क्षेत्र के आजमपुर और अठनिया गांव में आज तालाब में डूबने से एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-12 12:51 GMT
भागलपुर। बिहार के भागलपुर जिले में सनोखर थाना क्षेत्र के आजमपुर और अठनिया गांव में आज तालाब में डूबने से एक किशोर और एक युवक की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि आजमपुर गांव के रहने वाले 12 वर्षीय गौरव कुमार और अठनिया गांव निवासी श्रवण दास (20) की पोखर में स्नान करने के दौरान गहरे पानी में चले जाने से डूबकर मौत हो गई।सूत्रों ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना पर दोनों गांवों में पहुंची पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।