भदोई: विद्युत पोल से मोटरसाइकिल टकराने से 2 छात्रों की मौत
उत्तर प्रदेश के भदोही क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल इंदिरा मिल ओवरब्रिज पर लगे विद्युत पोल से जा टकराने से दो छात्रों की मृत्यु हो गई।;
By : एजेंसी
Update: 2018-02-06 13:38 GMT
भदोही। उत्तर प्रदेश के भदोही क्षेत्र में एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल इंदिरा मिल ओवरब्रिज पर लगे विद्युत पोल से जा टकराने से दो छात्रों की मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भारतीय कालीन प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईसीटी) के दो छात्र कल रात एक मोटरसाइकिल में सवार होकर जा रहे थे।
इस बीच इंदिरा मिल ओवरब्रिज के पास उनकी मोटरसाइकिन विद्युत पोल से जा टकरायी। इस हादसे में दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मृत्यु हो गयी। राहगिरो ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
मृतकों की शिनाख्त झारखंड के सुनील कुमार (21) एवं फैजाबाद निवासी कपिल देव यादव (22) के रूप में की गई है।