बेतिया: प्रेमी युवक ने सगी बहनों को जलाया, 1 की मौत

बिहार में पंश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के एक युवक ने सो रही दो सगी बहनों को जलाकर मार डालने का प्रयास किया जिसमें एक की मौत हो गयी;

Update: 2017-04-19 12:38 GMT

बेतिया। बिहार में पंश्चिम चंपारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पोखरभिंडा गांव के एक युवक ने सो रही दो सगी बहनों को जलाकर मार डालने का प्रयास किया जिसमें एक की मौत हो गयी ।

पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि पोखरभिंडा गांव का रहने वाला नवनील शर्मा अपने पड़ोस की ममता कुमारी के साथ एकतरफा प्रेम करता था । निराश नवनील ने कल देर रात ममता जब अपनी छोटी बहन समता कुमारी के साथ सो रही थी तभी आवेश में उसके कमरे में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी ।

सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों को अस्पताल ले जाया गया जहां समता की कुछ देर बाद ही मौत हो गयी । इस सिलसिले में नवनील के पिता रामप्रवेश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आरोपी युवक फरार हो गया है ।
 

Tags:    

Similar News