बेंगलुरू वनडे : ऑस्ट्रेलिया से हारा भारत

ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को 21 रनों से हरा दिया;

Update: 2017-09-28 22:13 GMT

बेंगलुरू। ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए चौथे वनडे मैच में भारत को 21 रनों से हरा दिया। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 335 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारतीय टीम पूरे 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 313 रन बना सकी। 

भारत की तरफ से केदार जाधव ने सबसे ज्यादा 67 रन बनाए। रोहित शर्मा ने 65 और अजिंक्य रहाणे ने 53 रनों की पारी खेली। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए केन रिचर्डसन ने सर्वाधिक दो विकेट लिए। 

इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी और डेविड वार्नर (124) तथा एरॉन फिंच (94) के बीच पहले विकेट के लिए 231 रनों की रिकार्ड साझेदारी के दम पर पूरे 50 ओवर खेलने के बाद पांच विकेट के नुकसान पर 334 रन बनाए।

वार्नर ने 119 गेंदों में 12 चौके और चार छक्के लगाए। वहीं फिंच ने 96 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। यह जोड़ी जब तक मैदान पर खेल रही थी तब तक आस्ट्रेलिया का स्कोर 350 के पार जाता दिख रहा था, लेकिन जैसे ही यह जोड़ी आउट गई आस्ट्रेलियाई उस स्कोर तक नहीं पहुंच सकी जहां वह जाती दिख रही थी।

भारत की तरफ से उमेश यादव ने चार विकेट लिए। जाधव ने एक विकेट लिया।

Full View

Full View

Tags:    

Similar News