बंगाल : रेलवे फुट ओवरब्रिज पर भगदड़, 2 मरे, 12 घायल

हावड़ा में संतरागाछी स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार को मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 लोग घायल हो गए;

Update: 2018-10-23 23:15 GMT

कोलकाता। हावड़ा में संतरागाछी स्टेशन पर एक फुट ओवरब्रिज पर मंगलवार को मची भगदड़ में दो लोगों की मौत हो गई और अन्य 12 लोग घायल हो गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा, "घटना में दो लोगों की मौत हो गई है और 12 अन्य घायल हो गए हैं। एक घायल व्यक्ति की हालत नाजुक है।"

दक्षिण पूर्व रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि भगदड़ शाम लगभग छह बजे उस समय हुई, जब यात्री दो प्लेटफार्मो के बीच बने फुट ओवरब्रिज को तेजी से पार करने लगे, क्योंकि अगल-बगल की दो पटरियों पर एक साथ दो रेलगाड़ियों के आने की घोषणा हुई।

Full View

Tags:    

Similar News