बेमेतरा : मतदाता सूची पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रारंभ

निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का सतत् पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रारम्भ;

Update: 2019-07-02 15:49 GMT

बेमेतरा। निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची का सतत् पुनरीक्षण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई है। सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम अंतर्गत 1 जनवरी 2019 की स्थिति में 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके युवा मतदाता अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म 6 भरकर जिस क्षेत्र में वे निवास करते हैं, उस क्षेत्र के मतदान केन्द्र के लिए नियुक्त बीएलओ (बूथ लेवल अधिकारी) के पास आवश्यक दस्तावेज फार्म के साथ संलग्न कर जमा कर सकते हैं।

इसी प्रकार नाम, जन्मतिथि, पता या अन्य कोई त्रुटि होने पर फार्म 8 भरकर संशोधन या सुधार करवाया जा सकता है। किसी मतदाता की मृत्यु होने पर या अन्यत्र दूसरे मतदान केन्द्र में शिफ्ट होने पर उनका नाम निरस्त, विलोपन फार्म 7 भर कर हटाया जा सकता है। फार्म आवश्यक दस्तावेजों के साथ बीएलओ के पास जमा किये जा सकते हैं।

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महादेव कावरे ने बताया कि अनुविभागीय अधिकारी (रा.) साजा को विधानसभा क्षेत्र 68 अनुविभागीय अधिकारी (रा.) बेमेतरा को विधानसभा क्षेत्र 69 बेमेतरा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नवागढ़ 70़ विधानसभा क्षेत्र के लिए  निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी प्रकार जिला बेमेतरा अंतर्गत सभी तहसीलदारों बेमेतरा, बेरला, साजा, नवागढ़ एवं थानखम्हरिया को सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी नियुक्त किया गया है। मतदाता सूची के संबंध में या नाम जोड़ने, काटने, सुधार के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी की आवश्यकता होने पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण या सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी से सम्पर्क किया जा सकता है।

 मतदाता अपना आवेदन ऑनलाईन भी कर सकते हैं। ऑनलाईन आवेदन निर्वाचन आयोग की वेबसाईट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट एनवीएसपी डाट इन के माध्यम से किया जा सकता है। ऑनलाईन किये गये आवेदन के स्थिति की जानकारी भी वेबसाईट में देखी जा सकती है। मतदाताओं के द्वारा मतदाता सूची में नाम दर्ज है या नहीं, इसकी जानकारी वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट सीईओछत्तीसगढ़ डाट एनआईसी डाट इन में देखी जा सकती है। ऐसे सभी मतदाता जो पूर्व में अपना नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं करवा पाये थे, वे वर्तमान में चल रहे सतत पुनरीक्षण कार्यक्रम 2019 के दौरान आवेदन कर सकते हैं।

Full View

Tags:    

Similar News