बेमेतरा : ग्राम जेवरा में अंजोर रथ ने ग्रामीणों को किया जागरूक

जोर रथ के माध्यम से सिटी कोतवाली एवं यातायात पुलिस द्वारा ग्राम जेवरा के हॉट, बाजार में आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये नागरिको को चैपाल लगाकर जागरूक किया;

Update: 2019-07-02 15:26 GMT

बेमेतरा । अंजोर रथ के माध्यम से सिटी कोतवाली एवं यातायात पुलिस द्वारा ग्राम जेवरा के हॉट, बाजार में आस-पास के ग्रामीण अंचल से आये नागरिको को चैपाल लगाकर जागरूक किया। जिसमें साइबर अपराध, चिटफंड ,फर्जीकाल ठगी तथा यातायात के नियमो की जानकारी दी गई।

जिसमें किसी भी अन्जान व्यक्ति को अपनी निजी जानकारी जैसे बैंक खाता नंबर, एटीएम कार्ड नंबर, एक्सपायरी डेट सीवीवी नंबर, पिन नंबर, ओटीपी पासवर्ड की जानकारी न दें। अपना आधार कार्ड सम्भाल कर रखे एवं आधार नंबर किसी अनजान व्यक्ति को न बतावे।

फोन पर बैंक अधिकारी बनकर आपके बैंक खाता के संबंध में जानकारी मांगे तो जानकारी न दे क्योंकि बैंक द्वारा इस तरह की जानकारी नहीं मांगी जाती।

साथ ही वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग न करने, दुपहिया वाहन में तीन सवारी न बैठाने, वाहन चालको को हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग करने, अपने वाहन के कागजात हमेशा पूर्ण रखने, वाहन गति सीमा में ही चलाने तथा वाहन चलाते समय हेलमेट एवं सीट बेल्ट लगाने की आवश्यकता को बताते हुये बेनर, पोस्टर, पाम्पलेट के माध्यम से आमजन को जगरूक किया गया।
   

   इस अवसर पर सिटी कोतवाली एवं यातायात पुलिस स्टाफ व ग्रामीण खेलावनदास मानिकपुरी, राम सिंग, कयूम खान, मनोज गोड, केजऊ साहू, आबिद खान, होरीलाल, धनुष सिंह, पुनित, रमा शंकर एवं ग्रामीण अंचल से आये नागरिकगण उपस्थित थे।

Full View

Tags:    

Similar News