बेल्जियम: पीला जैकेट मामले में 450 आंदोलनकारी गिरफ्तार
पीला जैकेट प्रदर्शन ब्रूसेल्स में शनिवार की सुबह 10 बजे से शुरू हुआ;
ब्रूसेल्स। बेल्जियम की राजधानी ब्रसेल्स में चल रहे पीला जैकेट प्रदर्शन के तहत यहां कि पुलिस ने 450 लोगों को गिरफ्तार किया और 10 को अदालत में पेश किया गया।
पीला जैकेट प्रदर्शन ब्रूसेल्स में शनिवार की सुबह 10 बजे से शुरू हुआ। प्रदर्शन के दौरान पुलिस एवं प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प हुई।
अभियोक्ता कार्यालय ने एक बयान में कहा,“ब्रूसेल्स अभियोक्ता कार्यालय इसकी पूरी जानकारी दे सकता है। इस 10 लोगों के गिरफ्तारी के आदेश देने की पुष्टि की जाती है। इसके अलावा 450 लोगों को प्रशासनिक हिरासत में लिया गया है।”
बयान के मुताबिक, गिरफ्तार लोगों में एक नाबालिग भी शामिल है।
मौजूदा आंदोलन और लोगों का विरोध तेल की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि, आय का नहीं बढ़ना, बेरोज़गारी, शिक्षा नीति तथा कड़े श्रम क़ानून हैं। ये अपने आप में पहला विरोध प्रदर्शन नहीं है।
पिछले कुछ दिनों में इन्हीं मुद्दों को लेकर फ़्रांस की जनता सड़क पर उतरती रही है। तीन सप्ताह पहले शुरु प्रदर्शन की अगुवाई करने वालों को ‘येलो वेस्ट’ कहा जाता है।