किसान से मारपीट पर एफआईआर दर्ज

5 युवकों ने फार्म हाउस मे जाकर किसान की बेतहाा मारपीट की;

Update: 2018-03-27 11:51 GMT

पुरानी रंजिश के चलते प्राणघातक हमला 

गौरेला।  गौरेला थानान्तर्गत ग्राम धनौली में विगत दिनों पुरानी रंजिश पर 5 युवकों ने फार्म हाउस मे जाकर किसान की बेतहाा मारपीट की जिससे पीडित के दांत टूट गए और शरीर में कई जगह गंभीर चोंटे आई है। शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ  294, 506, 325, 147, 148 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की तला कर रही है । 

गौरेला पुलिस के अनुसार ग्राम झगराखांड निवासी भुवनेवर गुर्जर पिता उदय नारायण का ग्राम धनौली में फार्म हाउस है । शुक्रवार की रात्री जब वे अपने कमरे मे सो रहे थे । तभी रात करीब 1 बजे चार पहिया वाहन  सीजी10 4800 में 5 युवक आए और फार्म हाउस में घुसकर भुवनेशवर की जबरदस्त पिटाई कर दी जिससे पीडित के दांत टूट गए। साथ ही शरीर के कई हिस्सों में चोंटे आई ।

मारपीट के बाद आरोपी वहां से भाग गए। जिस पर आज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई । 
साथ ही पीड़ित के परिजनों ने अपने बयान में दो आरोपियों को पहचानने का भी दावा किया है । जो पेण्ड्रा के हैं। साथ ही रसूखदार भी बताए जा रहे है।

Tags:    

Similar News