दिवाली से पहले मिलेगा फ्लैट पर कब्जा
प्रदेश व प्राधिकरण का दबाव पड़ने पर बिल्डर प्रोजेक्ट को पूरा कर खरीददारों को फ्लैट पर कब्जा देने में जुट गए है
ग्रेटर नोएडा। प्रदेश व प्राधिकरण का दबाव पड़ने पर बिल्डर प्रोजेक्ट को पूरा कर खरीददारों को फ्लैट पर कब्जा देने में जुट गए है। ग्रेटर नोएडा में चार बिल्डर दिवाली से पहले तीन हजार निवेशकों को फ्लैट की चाबी सौंप देगा। चार बिल्डरों को अगले सप्ताह तक प्राधिकरण से कंप्लीशन सार्टीफिकेट जारी हो जाएगा।
माना जा रहा है कि दीवाली से कई अन्य बिल्डरों को भी कंप्लीशन सर्टीफिकेट मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा में बिल्डरों के प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा लेने के लिए काफी भागदौड़ करना पड़ रहा है। फ्लैट बुक कराने के बाद पूरा पैसे का भुगतान करने पर भी उन्हें फ्लैट पर कब्जा नहीें मिल पा रहा है। बैंक से लोन लेकर किश्त का भुगतान करने वाले निवेशकों को हर माह मकान का किराया व बैंक का किश्त देना पड़ रहा है। ऐसेे में निवेशकों पर दोहरी मार पड़ रही है।
प्राधिकरण ने निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा दिलाने के लिए बिल्डरों पर शिकंजा कसना शुरू किया तो वे प्रोजेक्ट का पूरा कर कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने मुख्य कार्यपालक अधिकारी देवाशीश पांडा ने बताया कि कंप्लीशन के लिए आवेदन करने वाले बिल्डरों के साथ बृहस्पतिवार को बैठक की थी। जिसमें बिल्डरों को कंप्लीशन सार्टीफिकेट की प्रक्रिया जल्द पूरी करने के लिए कहा गया। सीईओ ने बताया कि चार बिल्डरों ने कंप्लीशन की सारी प्रक्रिया पूरी कर दी है।
उन्हें अगले सप्ताह कंप्लीशन सार्टीफिकेट जारी कर दिया जाएगा। बिल्डर ने आश्वासन दिया कि कंप्लीशन मिलने के 15 दिन बाद निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू कर देंगे। इससे दीवाली से पहले चार बिल्डरों के प्रोजेक्ट में निवेश करने वाले तीन हजार निवेशकों को फ्लैट पर कब्जा मिल जाएगा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण में करीब 28 बिल्डरों ने कंप्लीशन सार्टीफिकेट के लिए आवेदन किया है। प्राधिकरण बिल्डरों के कंप्लीशन प्रक्रिया की जांच कर रहा है साथ ही मौके पर जाकर टीम भौतिक सत्यापन कर रही है कि बिल्डरों ने कंप्लीशन की सारी औपचारिकताएं पूरी की है। सीईओ ने बताया कि बिल्डरों को निर्देश दिया गया कि आवेदन जो भी कमियां है उन्हें जल्द पूरा करे। इसके बाद उन्हें कंप्लीशन सार्टीफिकेट जारी कर दिया जाएगा। इन बिल्डरों को कंंप्लीशन सार्टीफिकेट मिलने से 15 से 20 हजार निवेशकों को फ्लैट पर जल्द कब्जा मिलने की उम्मीद है।