बीएड के छात्रों ने गीत संगीत के माध्यम से शिक्षा देने का तरीका सीखा

मुक्त विश्विविद्यालय में बीएड के छात्रों ने संपर्क कक्षाओ के साथ-साथ गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक के द्वारा शिक्षा देने का तरीका सीखा;

Update: 2017-11-07 13:40 GMT

बिलासपुर।  मुक्त विश्विविद्यालय में बीएड के छात्रों ने संपर्क कक्षाओ के साथ-साथ गीत संगीत, नुक्कड़ नाटक के द्वारा शिक्षा देने का तरीका सीखा।

मुक्त विश्वविद्यालय के सभागार में बीएड प्रथम वर्ष के छात्रों ने छत्तीसगढ़ी गीत, रावत नाच व सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी। इस कार्यक्रम में विजेताओ को सम्मानित भी  किया गया। पंडित सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय में बीएड प्रथम वर्ष सत्र 2017-18 का 10 दिवसीय संपर्क कक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इसमें बीएड प्रथम वर्ष के 102 प्रशिक्षार्थी भाग ले रहे है। डॉ. प्रकृति जेम्स ने संपर्क कक्षा में शिक्षा की वर्तमान गतिविधियों का अध्ययन कराया।

इसके अलावा प्रशिक्षार्थियों को अध्ययन सामाग्री असाइनमेंट प्रयोग कार्ययोजन आदि से संब का वितरण किया गया।  डॉ. बीणा सिंह ने प्रथम प्रश्न पत्र के बारे में प्रशिक्षार्थियों को जानकारी दी। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम शोभाराम साहू, कविता में ओम प्रकाश राठौर, नाटक में प्रथम बीआर वर्मा रहे। 

इसके अलावा भावी शिक्षकों को बुक बाइंडिग का भी प्रशिक्षण दिया गया, और 9 वें प्रश्नपत्र के अंतर्गत सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, जिसमें 4 समूह तक्षशिला, गुरूकूल, नालंदा और शांति निकेतन ने भाग लिया। इन सभी गुप्तों ने छत्तीसगढ़ी गीतों के साथ-साथ रावत नाच और सुआ नृत्य की प्रस्तुति दी। इसमें प्रथम गुरूकूल समूह, द्वितीय स्थान शांति निकेतन ने प्राप्त किया।

Full View

Tags:    

Similar News