शहर में घुसा भालू, 5 घंटे की मशक्कत के बाद पकड़ाया
आज सबेरे करीब 9 बजे शहर में घुस आए जंगली भालू को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा कैद कर लिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली;
अंबिकापुर। आज सबेरे करीब 9 बजे शहर में घुस आए जंगली भालू को 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा कैद कर लिए जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली। भालू को तैमोर पिंगला अभ्यारण में छोड़ दिया गया है। भालू एक घर की बाड़ी में घुस गया।
यहां वह झाडिय़ों में छिपा बैठा था। सूचना पर प्रशासन.पुुलिस व वन विभाग के अधिकारी.कर्मचारी मौके पर पहुंचे। भालू को पकडऩे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। करीब 5 घंटे टीम उसे पकडऩे मशक्कत करतर रही। भालू को ट्रैक्यूलाइज्ड करने बिलासपुर के कानन पेंडारी से एक्सपर्ट भी अंबिकापुर बुलाए गए थे।
ऑपरेशन के दौरान भालू इधर.उधर भागने लगा। इसी बीच वह धोबीपारा निवासी अनिमा प्रकाश के घर की बाड़ी में घुस गया। लोगों की चहलकदमी को देखते हुए वह झाडिय़ों में छिपकर बैठा था। इसकी सूचना जब प्रशासन.पुलिस व वन विभाग को मिली तो वे तत्काल मौके पर पहुंच गए।
मौके पर सीसीएफ केके बिसेन, डीएफओ प्रियंका पांडेय, एसडीएम अजय त्रिपाठी, एसपी सदानंद कुमार, एडिशनल एसपी आरके साहू, सीएसपी आरएन यादव समेत काफी संख्या में पुलिस व वन विभाग के अधिकारी.कर्मचारी घंटो डटे रहे। उनके द्वारा भालू को पकडऩे रेस्क्यू चलाया गया।
करीब 5 घंटे से भालू को पकडने रेस्क्यू ऑपरेशन चला। फेंसिंग लगाकर 2 पिंजड़े डीएफओ के निर्देश पर भालू को पकडऩे बाड़ी के चारों ओर तार व प्लास्टिक की फेंसिंग कराई गई।
इसके अलावा 2 पिंजड़े भी लगाए गए ताकि भालू वहां से निकलकर सीधे पिंजड़े में घुसे। भालू को आकर्षित करने पिंजड़े में केला शहद व महुआ भी रखा गया