आयकर विभाग के हर सवाल का जवाब देगा बीबीसी

बीबीसी दफ्तर में 59 घंटे की छापामार कार्रवाई के लिए आईटी डिपार्टमेंट को क्या मिला

Update: 2023-02-18 15:08 GMT

बीबीसी दफ्तर में 59 घंटे की छापामार कार्रवाई के लिए आईटी डिपार्टमेंट को क्या मिला... अभी तक ये सामने नहीं आ पाया है... आयकर विभाग की ओर से जो बयान जारी किया गया है उसमें बीबीसी का नाम तक नहीं लिया गया है.... सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ डायरेक्ट टैक्सेस की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि एक प्रमुख अंतरराष्ट्रीय मीडिया कंपनी के दफ़्तरों में सर्वे का काम किया गया... सर्वे के बाद टैक्स का भुगतान करने में अनियमितताएँ पाई गई हैं...  आयकर विभाग के इस दावे को केंद्रीय पत्र सूचना कार्यालय पीआईबी ने भी जारी किया था... ऐसे में ये माना जा रहा है कि जो बयान आयकर विभाग की ओर से दिया गया वो बीबीसी में हुई जांच के बारे में ही है.... अपने बयान में बीबीसी का नाम सीधे तौर पर लेने से भले ही विभाग बच रहा हो... लेकिन निशाने पर बीबीसी ही है.. ... और अब बीबीसी की ओर से इसका जवाब भी आ गया है... बीबीसी की ओर से कहा गया है कि ऐसे किसी भी आधिकारिक संदेश का उचित उत्तर दिया जाएगा जो उसे आयकर विभाग से सीधे तौर पर उसे मिलेगा... बीबीसी ने साफ कर दिया है कि वो हर सवाल का जवाब देने को तैयार है... . संस्थान आयकर विभाग का पूरा सहयोग करेगा... आयकर विभाग की ओर से छापेमारी के दौरान जो सवाल किए गए थे उनके भी जवाब दिए गए हैं.... छापेमारी के दौरान बीबीसी के अधिकारियों और कर्मचारियों से पूछताछ की गई थी... बीबीसी ने इसके साथ ही ये भी साफ कर दिया है कि वो पहले की तरह ही काम करेंगे...  भारत के साथ साथ दूसरी जगहों पर सेवा देना जारी रखा जाएगा... बीबीसी एक भरोसे वाला और स्वतंत्र मीडिया संस्थान है और वो अपने पत्रकारों के साथ खड़ा है... जो किसी फीयर और फेवर यानी डर और पक्षपात के बिना रिपोर्टिंग करना जारी रखेंगे...

Tags:    

Similar News