बीबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

उस्मानपुर इलाके में बीबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली;

Update: 2017-07-03 13:05 GMT

नई दिल्ली। उस्मानपुर इलाके में बीबीए की छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकशी कर ली। मृतका की पहचान हिमांशी (21) के रूप में हुई है। पुलिस को मौके पर कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है।

पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की जांच कर रही है। जानकारी के मुताबिक हिमांशी अपने परिजनो के साथ घोंडा में रहती थी। परिवार में उसके पिता और अन्य सदस्य है। वह आईएमई कॉलेज के बीबीए की फाइनल ईयर की छात्रा थी।

परिजनों ने बताया कि वह कुछ दिनों से किसी बात को लेकर परेशान थी। शनिवार शाम परिजनों ने जब उसे देखा, तो वह चुन्नी के सहारे से झूल रही थी।

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे नीचे उतारा और गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Tags:    

Similar News