इक्वेटोरियल गिनी का बाटा शहर कई विस्फोटों से हिला
इक्वेटोरियल गिनी के बंदरगाह शहर बाटा में कई शक्तिशाली विस्फोट हुए है। रविवार को मीडिया ने रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है;
By : एजेंसी
Update: 2021-03-08 08:51 GMT
मॉस्को। इक्वेटोरियल गिनी के बंदरगाह शहर बाटा में कई शक्तिशाली विस्फोट हुए है। रविवार को मीडिया ने रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।
अहरौग समाचार आउटलेट के अनुसार शहर में लगातार तीन विस्फोट हुए है जिसमें पहले विस्फोट से इमारतों को नुकसान हुआ है।
आउटलेट द्वारी जारी तस्वीरों में क्षतिग्रस्त घरों और कई जगहों से धुआं उठते हुए दिखा गया है।
पीडितों तक आपातकाल और बचाव सेवाएं नहीं पहुंची है। विस्फोट के कारणों का पता नहीं चला है।