बस्ती : पुलिस ने चार गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश में बस्ती के नगर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने आज मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-30 14:00 GMT
बस्ती । उत्तर प्रदेश में बस्ती के नगर कोतवाली क्षेत्र से पुलिस ने आज मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के चार तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से दो किलो 200 ग्राम गांजा बरामद किया ।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने यहां बताया है कि नगर पुलिस ने बोलेरो सवार चार तस्करों छन्नू ,राजेश सिंह ,राजेश तिवारी और इंद्र कुमार मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया । उनके पास से नेपाल से तस्करी करके लाया गया दो किलो 200 ग्राम गांजा तथा 15 हजार 970 रुपये की नगदी बरामद की गई ।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गोण्डा जिले के रहने वाले हैं ।