बस्ती : पांच जून से पॉलिथीन पर रोक

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से पॉलिथीन की थैलियों के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी जायेगी;

Update: 2017-06-02 16:19 GMT

बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से पॉलिथीन की थैलियों के उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दी जायेगी।

जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह ने आज यहां बताया कि उच्च न्यायालय और सरकार के आदेशों का पालन करते हुए आगामी पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस से पॉलिथीन की थैलियों के बिक्री और उपयोग पर पूरी तरह से रोक लगा दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि इस आदेश का कडाई से पालन सुनिश्चित कराने के लिए जिले के सभी उपजिलाधिकारियों तथा पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं।

Tags:    

Similar News