बस्तर : उल्टी दस्त से तीन आदिवासियों की मौत
छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में पिछले तीन दिनों में उल्टी-दस्त से तीन आदिवासियों की मौत हो गई। और 20 से अधिक आदिवासी उल्टी-दस्त की चपेट में हैं;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-15 19:18 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिला में पिछले तीन दिनों में उल्टी-दस्त से तीन आदिवासियों की मौत हो गई। और 20 से अधिक आदिवासी उल्टी-दस्त की चपेट में हैं।
अधिकारिक जानकारी के अनुसार लोहंडिगुड़ा ब्लाक के चंदेला पंचायत का गांव अमलीहार जो इंदिरावती के उस पार बसा है।
वनवासी कल्याण आश्रम के चिकित्सक डॉ. गोड़बोले ने बताया कि पिछले 3 दिनों से गांव से आना-जाना कर प्रभावित आदिवासियों का इलाज किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि स्थिति अभी नियंत्रण से बाहर है।