बेरियर कर्मचारी नशे में कर रहे अभ्यारण्य की सुरक्षा

जिले के एक मात्र अभ्यारण्य गोमर्डा में वन्य प्राणियों की भरमार है। ऐसे में यहाँ शिकारी भी मौका पा कर शिकार करने से नही चूकते हैं

Update: 2018-04-09 11:48 GMT

सारंगढ़। जिले के एक मात्र अभ्यारण्य गोमर्डा में वन्य प्राणियों की भरमार है। ऐसे में यहाँ शिकारी भी मौका पा कर शिकार करने से नही चूकते हैं और यह सब विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही या मिली भगत  के कारण होता है। कुछ ऐसा ही मामला आज टमटोरा रेस्ट हाउस से पहले बेरियर के पास देखने को मिला।

 जहाँ बेरियर की ड्यूटी में मौजूद एक दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी नशे में धुत्त था और यहाँ की सुरक्षा भगवान भरोसे हो गई थी। इस संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक गोमर्डा अभ्यारण सारंगढ़ परिक्षेत्र के टमटोरा रेस्ट हाउस जाने वाले मेन रोड से लगे मुख्य बेरियर  में ड्यूटी में तैनात दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी घासीराम पटेल नशे में धुत होकर बेरियर को खुला छोड़ दिया था। वहीं जब कनकबीरा क्षेत्र में रहने वाले रामकुमार ने उससे बात करने की कोशिश की  तो वह बदतमीजी से पेश आने लगा।

यही नही नशे की हालात में वह गाली गलौच तक कर रहा था। बताया जा रहा है कि अक्सर इस तरह का मामला यहां देखने को मिलता हैए लेकिन विडम्बना है कि क्षेत्र के अधिकारी मामले को गंभीरता से लेने के बजाए लापरवाह कर्मचारियों की गलतियों पर पर्दा डालने का काम करते आ रहे हैं। जिससे ऐसे लापरवाह कर्मचारियों का हौसला दिनो दिन बढ़ते जा रहा है।

वहीं रामकुमार ने बताया कि इस मामले के संबंध में अभ्यारण्य के  अधीक्षक ए के बिंध्यराज को जानकारी दी गई तो उन्होंने मामले का पता करवाने की बात कही है। सूत्रों ने बताया कि पूर्व में यहां कुछ  शिकारी पकड़े गए थे जिसकी सूचना ग्रामवासियों ने दिया था जिससे   यह स्पष्ट होता है कि शिकारियों की यहाँ आवाजाही है ।

ऐसे में अभ्यारण्य के बेरीयर जैसे महत्वपूर्ण स्थान में कर्मचारियों का नशे में होना शिकारियों को शिकार के लिए दावत देने जैसा है इसके बारे में पूछने पर भी अधीक्षक ने कडी कार्यवाही की बात कही है।

Tags:    

Similar News