गाजीपुर बॉर्डर पर बैरिकेडिंग सुबह में हटी, दोपहर से फिर बंद

 उत्तर प्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों के धरना-स्थल के पास कई महीनों से जारी बैरिकेडिंग पुलिस ने मंगलवार सुबह हटा ली, मगर दोपहर होते-होते फिर से लगा दी;

Update: 2021-03-02 18:19 GMT

गाजीपुर बॉर्डर।  उत्तर प्रदेश और दिल्ली को जोड़ने वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर किसानों के धरना-स्थल के पास कई महीनों से जारी बैरिकेडिंग पुलिस ने मंगलवार सुबह हटा ली, मगर दोपहर होते-होते फिर से लगा दी।

यहां आंदोलन कर रहे किसानों ने सुबह के समय रास्ता खोले जाने के फैसले का स्वागत किया है। दरअसल, गणतंत्र दिवस के दिन हुई हिंसा के बाद से ही इस हाईवे पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। हाईवे को बड़े-बड़े पत्थर और कटीले तारों से बंद किया गया था। सड़कें बंद होने के कारण आमजनों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था।

मंगलवार सुबह दिल्ली पुलिस ने नेशनल हाईवे-9 की एक लेन खोल दी, जिसके बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली और खुशी भी जाहिर की।

किसान तीन खेती कानूनों के खिलाफ पिछले साल 26 नवंबर से राष्ट्रीय राजधानी की विभिन्न सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News