बरेली के एसएसपी होम क्वारंंटीन
उत्तर प्रदेश में बरेली के पुलिस अधीक्षक क्राइम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारी दहशत में आ गए है;
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के पुलिस अधीक्षक क्राइम के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद पुलिस- प्रशासन के अधिकारी दहशत में आ गए है। बरेली के एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने खुद को होम क्वारंटीन किया है।
पुलिस अफसरों के संपर्क में आने वाली क्राइम ब्रांच और स्पेशल टीम और गेस्ट हॉउस में ठहरे पुलिसकर्मी समेत करीब 25 पुलिसकर्मियों की फेहरिस्त तैयार की गई है। सभी को क्वारेंटाइन करा दिया गया है।
एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने सोमवार को बताया कि बरेली में एसपी क्राइम कल कोरोना पॉजिटिव पाये गए थे । इस बीच जिले में आज कोरोना के पांच नए मरीज मिले है जिसके बाद जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव केस की संख्या 137 हो गयी है।
उन्होने बताया कि डिस्चार्ज मरीजो की संख्या 47 और दो मरीज की मौत हो चुकी है। बरेली में कुल कोरोना के एक्टिव केस का आंकड़ा 88 पहुंच गया है। सभी पुलिस कर्मियों को क्वारंटीन कर दिया गया है। अब उन के सैंपल लिए जाएंगे। डी एम नीतीश कुमार ने बताया कि पांच दिन के इंतजार के बाद एसएसपी का सैंपल लिया जायेगा।
प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक पुलिस के अधिकारी सात दिन पहले एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल हुए थे। बरेली के डीएम नीतीश कुमार ने बताया कि पुलिस के अधिकारी व कर्मचारी फ्रंट मौजूद रहे।
पुलिस अधीक्षक क्राइम रमेश कुमार भारतीय को शहर के एक निजी मेडिकल कॉलेज में आइसोलेट किया गया है उनके संपर्क में आने वालों के सेम्पुल लिए जाने हैं। वहीं एसएसपी शैलेश कुमार पांडे ने कहा “ मैंने खुद को होम क्वारंटीन किया है। साथ में संपर्क में आने वाले 25 पुलिस कर्मी क्वारंटीन में हैं।