बरेली: सड़क दुर्घटना में मामा-भांजे की मौत

उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसे में मामा-भांजे की मृत्यु हो गयी;

Update: 2017-04-17 17:08 GMT

बरेली।  उत्तर प्रदेश में बरेली के इज्जतनगर क्षेत्र में आज हुए सड़क हादसे में मामा-भांजे की मृत्यु हो गयी।  पुलिस सूत्रों के अनुसार मुढ़िया अहमदनगर निवासी 17 वर्षीय नाजिम अपने सात वर्षीय भांजे शाहिद के साथ ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे पिता लतीम अहमद को खाना देने जा रहा था।

गांव से कुछ ही दूरी पर अज्ञात वाहन ने दोनो को अपनी चपेट में ले लिया जिससे नाजिम की मौके पर ही मृत्यु हो गयी जबकि शाहिद गम्भीर रूप से घायल हो गया। उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उसकी भी मृत्यु हाे गयी।  पुलिस शव को कब्जे में लेकर फरार वाहन की तलाश कर रही है। 

Tags:    

Similar News