बरेली: वाहन की चपेट में आकर 1 परिवार के 3 सदस्यों की मौत
उत्तर प्रदेश में बरेली के आंवला-अलीगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी;
बरेली। उत्तर प्रदेश में बरेली के आंवला-अलीगंज मार्ग पर एक तेज रफ्तार वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी जिससे मोटरसाइकिल सवार एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मृत्यु हो गयी और एक महिला गंभीर रुप से घायल हो गयी।
पुलिस अधीक्षक (देहात) बी के श्रीवास्तव ने आज यहां बताया कि सिरौली कस्बा के मोहल्ला प्यास निवासी अनोखे मौर्य (40) पंजाब के जालंधर जिले में निजी काम करते थे। तीन दिन पहले वह गांव आए थे।
कल वह पत्नी कैकेयी, पुत्र अमन (12) और पुत्री अंजलि (8) के साथ मोटरसाइकिल से सूदनपुर मुस्तकिल स्थित अपनी ससुराल गए थे। देर शाम सभी एक ही मोटरसाइकिल से लौट रहे थे।
श्रीवास्तव ने बताया कि अलीगंज मार्ग के लोहारी पुल पर एक अनियंत्रित वाहन ने पहले एक साइकिल को टक्कर मारी फिर असंतुलित होकर अनोखे की मोटरसाइकिल से जा टकराई। टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार चारों लोग गिर गये। वाहन ने अनोखे, कैकेयी, अमन और अंजलि को कुचल दिया।
अनोखे और अमन की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि कैकेयी और अंजलि गंभीर रूप से घायल हो गयीं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया जहां देर रात अंजलि ने दम तोड़ दिया। कैकेयी की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद चालक फरार हो गया। उन्होंने बताया कि फरार चालक की तलाश की जा रही है।