बारामूला: सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत
उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-15 11:27 GMT
श्रीनगर। उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में एक सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी है। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि जिले में पट्टन में श्रीनगर-बारामूला मार्ग पर कल शाम एक तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी जिसमें कार सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
सूत्रों ने कहा कि मृतकों की पहचान आशिक अहमद वार तथा आजाद अहमद पीर के रूप में हुई है। दोनों कुपवाड़ा जिले के रहने वाले हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।