बारामुला: सेना के सिग्नल केंद्र में लगी आग, बुरी तरह क्षतिग्रस्त

 उत्तर कश्मीर के बारामुला में सेना के सिग्नल केंद्र(आर्मी सिग्नल सेंटर) में आज तड़के आग लग गयी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया;

Update: 2017-04-20 12:28 GMT

श्रीनगर।  उत्तर कश्मीर के बारामुला में सेना के सिग्नल केंद्र(आर्मी सिग्नल सेंटर) में आज तड़के आग लग गयी जिससे वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारामूला में 19 इन्फैन्ट्री डू स्थित सिग्नल केंद्र में आग लग गयी।

सेना के तीन दमकलों को आग पर काबू पाने के लिये तत्काल रवाना किया गया।बाद में चार और दमकलों को भी आग बूझाने के काम में लगाया गया। सूत्रों के अनुसार आग लगने से केंद्र को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। इस हादसे में किसी के जख्मी होने की रिपोर्ट नहीं है।
 

Tags:    

Similar News