बिहार के हर ग्राम पंचायत में शाखा खोलें बैंक : नीतीश

नीतीश कुमार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बैंकों से प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में शाखा खोलने की अपील करते हुए आज कहा कि इसके लिए सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को तैयार है। ;

Update: 2019-08-22 16:18 GMT

पटना । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती के लिए बैंकों से प्रदेश के हर ग्राम पंचायत में शाखा खोलने की अपील करते हुए आज कहा कि इसके लिए सरकार हरसंभव सहायता उपलब्ध कराने को तैयार है। 

 कुमार ने यहांं राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की 69वीं त्रैमासिक समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए कहा बिहार की 89 प्रतिशत आबादी गांवों में निवास करती हैं। करीब 76 प्रतिशत लोगों की आजीविका कृषि है। उन्होंने कहा कि बिहार में पशु एवं मत्स्य पालन की काफी संभावनाएं हैं। इसमें यदि आपलोग ऋण देंगे तो लोगों को काफी मदद मिलेगी। राज्य के लोगों की मदद कीजिए, उन्हें प्रेरित कीजिए। बैंकों के शाखाओं की संख्या को बढ़ाईये। बिहार के हर ग्राम पंचायत में बैंकों की शाखा खोलें।

मुख्यमंत्री ने कहा, "बिहार स्थलरुद्ध राज्य है, हमलोगों ने हमेशा बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग की है। उन्होंने कहा कि यहां बड़े उद्योग नहीं लग पाते हैं लेकिन यहां माईक्रो, स्माल एवं मीडियम स्केल इंडस्ट्रीज की संभावना है। बैंकों के सहयोग से इसमें गति आ सकती है। राज्य सरकार उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए इंडस्ट्रियल प्रमोशनल पॉलिसी के माध्यम से सहायता कर रही है। राज्य का ग्रोथ रेट 11.3 प्रतिशत है जो राष्ट्रीय औसत से एवं देश के अन्य राज्यों से अधिक है।

Full View

Tags:    

Similar News