दशहरा तक बिहार के सभी मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में आई बैंक : सुशील

बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि इस वर्ष दशहरा तक राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आई बैंक की शुरुआत कर दी जाएगी और इसके लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं;

Update: 2019-08-11 22:14 GMT

पटना। बिहार के उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने आज कहा कि इस वर्ष दशहरा तक राज्य के सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में आई बैंक की शुरुआत कर दी जाएगी और इसके लिए डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये दिये जा चुके हैं।

श्री मोदी ने यहां दधीचि देहदान समिति की ओर से ‘अन्तर्राष्ट्रीय अंगदान दिवस’ पर आयोजित संकल्प संभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य के सभी नौ मेडिकल काॅलेज अस्पतालों में दशहरा तक आई बैंक की स्थापना कर वहां प्रशिक्षित मानव बल एवं मोटिवेटर की भी नियुक्ति की जाएगी। इसके लिए मेडिकल काॅलेजों को डेढ़-डेढ़ करोड़ रुपये दिए जा चुके हैं। 

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि अगले एक साल में एक हजार काॅर्निया प्रत्यारोपण का लक्ष्य हासिल किया जाएगा। उन्होेंने कहा कि देहदान समिति ‘ब्लाइंड वाक’ आयोजित करेगी ताकि ऐसे दिव्यांगों की जिन्दगी की जटिलता का अहसास हो सके। 

Full View

Tags:    

Similar News