मोदी सरकार के कार्यकाल में हुए बैंक घोटालों में बैंकिंग नीति जिम्मेदार है या मिलीभगत: कांग्रेस
कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हजारों करोड़ रुपये के बैंक घोटाले हो चुके हैं और जनता की गाढी कमाई की लूट मची है;
नयी दिल्ली। कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि मोदी सरकार के कार्यकाल में हजारों करोड़ रुपये के बैंक घोटाले हो चुके हैं और जनता की गाढी कमाई की लूट मची है, इसलिए सरकार को जवाब देना चाहिए कि इसके लिए बैंकिंग नीति जिम्मेदार है या मिलीभगत से ये घोटाले किये जा रहे हैं।
कभी आयकर विभाग के भवन में आग लग जाती है और ये आग वहीं लगती है जहाँ मोदीजी के मित्रों की फाइलें रखी होती है। जहाँ किसानों के कर्ज की फाइलें रखी है वहाँ आग नहीं लगती @Pawankhera
LIVE: Press briefing by @INCIndia spokesperson @Pawankhera. https://t.co/bUq7r9Bodw
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में कहा कि मीडिया की खबरों के अनुसार, ताजा मामला निजी क्षेत्र के सबसे बड़े आईसीआईसीआई बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) चंदा कोचर के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के मामले हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने बैंक को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है और अपने पति की फर्म को 325 करोड़ रुपये का ऋण दिया है जबकि उनके पति की कंपनी पहले से ही ऋण नहीं लौटाने वाली कंपनियों की सूची में शामिल थी।
प्रत्येक बैंक में चार तरह की ऑडिट होनी चाहिए, लेकिन आप उससे हाथ खींच रहे हो। अगर सरकार कहे कि हम आँख मूंद लेंगे तो इसका कारण हमें पता होना चाहिए @Pawankhera
कभी आयकर विभाग के भवन में आग लग जाती है और ये आग वहीं लगती है जहाँ मोदीजी के मित्रों की फाइलें रखी होती है। जहाँ किसानों के कर्ज की फाइलें रखी है वहाँ आग नहीं लगती @Pawankhera
उन्होंने कहा कि इस अनियमितता का खुलासा भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (सेबी) द्वारा भेजे नोटिस के बाद हुआ है। सेबी ने बैंक की सीईओ पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगाते हुये नोटिस जारी किया है। उन्होंने सेबी पर भी सवाल उठाया कि जब यह मामला काफी पहले उसके संज्ञान में आ गया था तो उसने किसके दबाव में नोटिस देने में देर की।