सृजन घोटाले में बैंक के मुख्य प्रबंधक को जेल भेजा गया 

बिहार में अरबों रुपये के सृजन घोटाले के मामले में पटना की विशेष अदालत ने आज एक राष्ट्रीयकृत बैंक के मुख्य प्रबंधक को न्यायिक हिरासत में लेते हुये जेल भेज दिया;

Update: 2019-08-14 19:27 GMT

पटना। बिहार में अरबों रुपये के सृजन घोटाले के मामले में पटना की विशेष अदालत ने आज एक राष्ट्रीयकृत बैंक के मुख्य प्रबंधक को न्यायिक हिरासत में लेते हुये जेल भेज दिया।

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के अधिकारियों ने अदालत से जारी वारंट के आधार पर बैंक ऑफ बड़ौदा, भागलपुर के तत्कालीन शाखा प्रबंधक नवीन कुमार साहा को गिरफ्तार करने के बाद आज विशेष न्यायाधीश अजय कुमार श्रीवास्तव की अदालत में पेश किया, जहां न्यायालय ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेने के बाद 19 अगस्त 2019 तक के लिए जेल भेजने का आदेश दिया ।

श्री साहा वर्तमान में बैंक ऑफ बड़ौदा, पटना में मुख्य प्रबंधक के पद पर पदस्थापित है।

मामला भागलपुर में महिला सुदृढीकरण एवं सशक्तीकरण से जुड़ी सरकार योजनाओं की राशि का बड़े पैमाने पर सरकारी पद का दुरुपयोग कर धोखाधड़ी एवं जालसाजीपूर्वक गबन का है।

Full View

Tags:    

Similar News