बांग्लादेश: सुरक्षाबलों की छापेमारी में दो आतंकवादी ढेर

 बांग्लादेश के चपैनाबागंज जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों की छापेमारी में दो आतंकवादी ढेर हो गए;

Update: 2017-11-28 16:34 GMT

ढाका।  बांग्लादेश के चपैनाबागंज जिले में मंगलवार को सुरक्षाबलों की छापेमारी में दो आतंकवादी ढेर हो गए। पुलिस अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "संभावना है कि आतंकवादी आत्मघाती विस्फोट में मारे गए।" 

उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने उस घर को चारों ओर से घेर लिया, जिसमें आतंकवादियों के छिपे होने का संदेह था।  उन्होंने बताया कि जब सुरक्षाबलों ने संदिग्धों से आत्मसमर्पण करने को कहा तो संदिग्धों ने अंदर चार से पांच बम विस्फोट कर दिए। 

मकान मालिक सहित तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। 

Full View

Tags:    

Similar News