बंगलादेश अपने न्यूनतम 43 रन पर ढेर

तेज गेंदबाज कीमार रोच (आठ रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज ने बंगलादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को लंच से पहले उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 43 रन पर ढेर कर दिया;

Update: 2018-07-04 23:52 GMT

नार्थ साउंड। तेज गेंदबाज कीमार रोच (आठ रन पर पांच विकेट) की घातक गेंदबाजी से वेस्ट इंडीज ने बंगलादेश को पहले क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बुधवार को लंच से पहले उसके न्यूनतम टेस्ट स्कोर 43 रन पर ढेर कर दिया।

टॉस हारने के बाद बंगलादेश की टीम 18.4 ओवर में 43 रन पर लुढ़क गयी जो उसके टेस्ट इतिहास का सबसे कम स्कोर है। रोच ने पांच ओवर के घातक स्पैल में मात्र आठ रन देकर बंगलादेश के शीर्ष छह बल्लेबाजों में से पांच को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मिगुएल कमिंस ने चार ओवर में 11 रन पर तीन विकेट और कप्तान जैसन होल्डर ने 4.4 ओवर में 10 रन पर दो विकेट लिए।

रोच ने बंगलादेश के शीर्ष बल्लेबाजों तमीम इक़बाल, मोमिनुल हक़, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन और महमुदुल्लाह के विकेट झटके। बंगलादेश के लिए ओपनर लिटन दास ने सर्वाधिक 25 रन बनाये। रोच को घुटने की परेशानी के कारण अपने स्पैल के बाद मैदान से बाहर जाना पड़ा। लेकिन कमिंस और होल्डर ने शेष बल्लेबाजों को निपटा दिया।

Full View

Tags:    

Similar News