बंगलादेश ने 7 अंतर्राष्ट्रीय मार्गों पर उड़ानें रद्द की
बिमान बंगलादेश एयरलाइंस ने कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर सात अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपनी सभी उड़ानें 15 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी हैं
By : एजेंसी
Update: 2021-08-02 03:16 GMT
ढाका। बिमान बंगलादेश एयरलाइंस ने कोविड-19 के प्रसार के मद्देनजर सात अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर अपनी सभी उड़ानें 15 अगस्त तक के लिए रद्द कर दी हैं।
एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार कोविड-19 की मौजूदा स्थिति , यात्रियों की कमी और यात्रा प्रतिबंधों के कारण ब्रिटेन में मैनचेस्टर, सऊदी अरब में मदीना, थाईलैंड में बैंकॉक, नेपाल में काठमांडू और कुवैत तथा कोलकाता के लिए उड़ानें 15 अगस्त तक रद्द कर दी गयी हैं।