मानवाधिकार और स्वतंत्रता के ‘चैंपियन’ थे बंगबंधु: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बंगलादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का ‘चैंपियन’ निरूपित किया;

Update: 2021-03-17 17:27 GMT

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बंगलादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी 101वीं जयंती पर श्रद्धांजलि दी और उन्हें मानवाधिकारों और स्वतंत्रता का ‘चैंपियन’ निरूपित किया।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “मानवाधिकारों और स्वतंत्रता के चैंपियन बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान को उनकी जयंती पर दिल से नमन। वह सभी भारतीयों के लिए भी एक नायक हैं। इस महीने ऐतिहासिक मुजीबबोर्शो समारोहों के लिए बंगलादेश की यात्रा करना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।”

My heartfelt homage to Bangabandhu Sheikh Mujibur Rahman, a champion of human rights and freedom, on his birth anniversary. He is a hero for all Indians too. It will be my honour to visit Bangladesh later this month for the historic #MujibBorsho celebrations.

— Narendra Modi (@narendramodi) March 17, 2021

शेख मुजीबुर रहमान का जन्म 17 मार्च, 1920 को हुआ था। उन्होंने 1971 में पाकिस्तान के खिलाफ स्वतंत्रता संग्राम का नेतृत्व करते हुए बंगलादेश को आजादी दिलाई थी। वह बंगलादेश के प्रथम राष्ट्रपति बने और बाद में चार वर्षों तक प्रधानमंत्री भी रहे।

शेख मुजीबुर रहमान को ‘स्वतंत्र बंगलादेश का वास्तुकार’ और ‘बंगलादेश के पिता’ के रूप में जाना जाता है। ‘बंगबंधु’ या ‘बंगलादेश के मित्र’ के रूप में पहचाने जाने वाले शेख मुजीबुर रहमान बंगलादेश के सबसे बड़े नेताओं में से एक थे। उनकी जयंती को देश में राष्ट्रीय बाल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है।

Tags:    

Similar News