अपहृत कर्मी दस्यु दल के चंगुल से मुक्त

मुरैना ! मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र से 02 फरवरी को अपहृत जल संसाधन विभाग के दोनों चौकीदारों को आज पुलिस ने राजस्थान के मण्डरायल के जंगल से दस्यु दल के चंगुल से मुक्त करा लिया।

Update: 2017-02-16 21:33 GMT

मुरैना  !  मध्यप्रदेश के मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र से 02 फरवरी को अपहृत जल संसाधन विभाग के दोनों चौकीदारों को आज पुलिस ने राजस्थान के मण्डरायल के जंगल से दस्यु दल के चंगुल से मुक्त करा लिया। 
पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात दस्यु दल ने दोनों चौकीदारों केदार और बाबू जाटव को कैलारस थाना क्षेत्र के सेमयीं ग्राम के समीप नहर पर ड्यूटी देते समय गत 02 फरवरी को अपहृत कर ले गया था। अपहरण की घटना के बाद से ही पुलिस उनकी तलाश में जंगल की सर्चिंग कर रही थी। आज मुरैना,श्योपुर और राजस्थान पुलिस की सयुंक्त सर्चिंग के दौरान अपहृत दोनों चौकीदार राजस्थान के मण्डरायल के जंगल में सकुशल मिले। 
पुलिस के मुताबिक दस्यु दल पुलिस को देखकर भागने में सफल हो गया। 

Tags:    

Similar News