बांदा में आग की चपेट में किशोरी की झुलसकर मृत्यु
उत्तर प्रदेश में बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में खाना बनाते समय आग की चपेट में आ जाने से एक किशोरी की झुलसकर मृत्यु हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-18 12:05 GMT
बांदा । उत्तर प्रदेश में बांदा के तिंदवारी क्षेत्र में खाना बनाते समय आग की चपेट में आ जाने से एक किशोरी की झुलसकर मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि माटा गांव निवासी कल्लू यादव की पुत्री सोनू (16) कल रात खाना बनाते समय अचानक उसे मिर्गी का दौरा पड़ा और आग की चपेट में आ गयी, जिससे गंभीर रुप से झुलसकर उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी।
हादसे के समय सोनू घर में अकेली थी। मां मायके गई हुई थी, पिता और भाई खेत पर थे। शव पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।