बनारस की सांस्कृतिक गरिमा नष्ट की जा रही है : अखिलेश
समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सांस्कृतिक गरिमा नष्ट की जा रही है;
लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रविवार को आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी की सांस्कृतिक गरिमा नष्ट की जा रही है।
श्री यादव ने वाराणसी के कार्यकर्ताओं-नेताओं से वीडियो काॅलिंग के माध्यम से सम्पर्क किया और उनसे मछुआरा समाज और बुनकरों के प्रतिनिधियों ने अपनी समस्याएं बताईं।
सपा अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से कहा कि वे 2022 की तैयारी में जुट जाए। रूके हुए विकास को आगे बढ़ाने के लिए समाजवादी सरकार का बनना राज्य के हित में है।
श्री यादव ने बताया कि साड़ी खिलौने ढोलक, कैंची एवं अन्य उत्पाद बनाने का व्यवसाय आजमगढ़, मुबारकपुर, अकबरपुर, टाण्डा, बाराबंकी, मऊ, भदोही, अमरोहा तथा मेरठ में होता है लेकिन लाॅकडाउन में पूरी व्यवस्था बिगड़ जाने से साड़ियां बिक नही रही है। भाजपा राज में बिजली का बिल बढ़कर आ रहा है जबकि समाजवादी सरकार में न्यूनतम निर्धारित रेट लिया जा रहा था। पुराना पेमेन्ट भी नहीं हो रहा है। पीतल नगरी मुरादाबाद का व्यवसाय भी ठप्प है।
भाजपा राज में जिस तरह नाविक, बुनकर तथा दूसरे छोटे-मोटे काम करके जीविका कमाने वालों को दिक्कतें आ रही हैं, उससे उनमें गहरा आक्रोश है। इन गरीबों के लिए समाजवादी सरकार में कई कदम उठाए गए थे। जिनके अच्छे परिणाम निकले थे। कारीगरों की जिंदगी में बदलाव आया था। भाजपा ने उनके काम धंधे में ही रूकावट पैदा कर दी।
उन्होने कहा कि समाजवादी सरकार के समय मुबारकपुर में साड़ी केन्द्र और नोएडा में कारपेट बाजार बनाया गया था। लखनऊ में अवध शिल्प ग्राम की स्थापना बुनकरों और दूसरे कारीगरों के लिए की गई थी। भाजपा सरकार ने द्वेषवश ये सभी केन्द्र बंद कर दिए।