एग्जोटिक मांगुर और बिगहेड मछली उत्पादन पर प्रतिबंध

राज्य शासन के मछलीपालन विभाग द्वारा प्रदेश में प्रतिषिद्ध मछलियों एग्जोटिक मांगुर एवं बिगहेड का मत्स्य बीज उत्पादन, संवर्धन, पालन, परिवहन, आयात एवं विपणन पर प्रतिबंध लगाया है;

Update: 2017-08-24 16:39 GMT

महासमुंद। राज्य शासन के मछलीपालन विभाग द्वारा प्रदेश में प्रतिषिद्ध मछलियों एग्जोटिक मांगुर (क्लेरियस गेरीपिनस) एवं बिगहेड (हाईपोप्थ्रेलमिक्थीस नोबोलिस) का मत्स्य बीज उत्पादन, संवर्धन, पालन, परिवहन, आयात एवं विपणन पर प्रतिबंध लगाया है।

मछलीपालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि प्रतिबंध का उल्लघंन किए जाने पर छत्तीसगढ़ मत्स्य क्षेत्र अधिनियम के तहत एक वर्ष की कारावास एवं दस हजार रूपए अथवा दोनों से दंडित करने का प्रावधान है।

Tags:    

Similar News